Jeevan Care Ayurveda
Health Expert-
Jeevan Care Ayurveda
Welcome to Jeevan care Ayurveda ! we are here to help you. Kindly choose your comfort language
Select Language
कोरोना के कहर ने देश भर मे आतंक मचा रखा है जिसके चलते सब कोरोना से अपने अपने बचाव के लिए कुछ न कुछ उपचार कर रहे है इस कोरोना के बदते प्रकोप को देखते हुए लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने कुछ दिशा-निर्देश जारी करके लोगों को काढ़ा पीने की सलाह दी है। आयुष मंत्रालय ने कहा है कि इलाज के बेहतर रोकथाम के लिए काढ़ा पीना फायदेमंद है। अभी तक चूंकि COVID-19 के लिए कोई दवा नहीं है तो अच्छा होगा कि ऐसे मे एहतियात बरतने की जरूरत है, जो इस वक्त हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सके। आयुर्वेद के अनुसार विज्ञान में सामील, डिटॉक्स इम्युनिटी चाय, डिटॉक्स कहवा चाय, हर्बल चाय, अदरक की चाय को विभिन्न बीमारियों के लिए दवा व उपाय के सबसे पुराने और शक्तिशाली रूपों में से एक माना जाता है।
आयुष मंत्रालय ने दिन में एक या दो बार हर्बल चाय पीने या तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और किशमिश का काढ़ा पीने की भी सलाह देता है। परंतु आज कल काम के चलते इससे रोजाना बनाना कोई पसंद नही करता इसलिए आयुष मंत्रालय ने Divya shree kaya detox kwath (kadha) को recommended किया है।
खबरों के मुताबिके यह बात भी सामने आयी है। आयुष मंत्रालय की ओर से बताए गए 7 दिवसीय विशेष दिव्य काढ़े के सेवन से कोरोना के 6000 पेशेंट पर किया आयुर्वेदिक प्रयोग और उनमें से केवल मात्र 3 दिन के अंदर ही, 5989 मरीज हुए नेगिटिव।
आयुष मंत्रालय का कहना है कि Divya shree kaya detox kwath हर्बल काढ़ा लेने से COVID-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। Divya shree kaya detox kwath Herbal काढ़ा में 10 औषधीय जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया है, जो भारतीय घरो में उपयोग में आती हैं।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) क्या है।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) 100% हर्बल आयुवेदिक है। Divya shree kaya detox kwath (kadha) 10 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो से मिलकर बनाया गया है। Divya shree kaya detox kwath (kadha) मे कोरोनो जैसे वाइरस से बचने के शक्ति है इसमे काम मे ले गयी सभी जड़ी बूटिया हमारे स्वास्थ्य के लिए सही है। इसमे गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, लहसुन, लॉन्ग, दालचीनी, सौठ, हल्दी, मुलेठी, आमला आदि ओषधियों जड़ी बूटियो को मिलाया गया है। Divya shree kaya detox kwath (kadha) हमारे इम्मुनिटी सिस्टम को सही बनाए रखने व उसकी आगे बढ़ाने मे मदद करता है। इससे गले मे होने वाली खराश को जल्दी से सही करने मे मदद मिलती है। इसकी 5 ग्राम दिन मे दो या तीन बार लेना चाइए। जिससे आपके शरीर को कोरोना जैसे रोगो से लड़ने की शक्ति मिलेगी।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) कैसे उपलब्ध होगा।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) आपको ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इसकी MRP दूसरी सभी आयुर्वेदिक हर्बल काढ़े से कम है। इसके लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। यह ऑनलाइन सभी साइट पर उपलब्ध कारवाई जाएगी।
यह Price:- 595/- मे आपको उपलब्ध हो जाएगा।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) से होने वाले फायदे:
Divya shree kaya detox kwath (kadha)description:
Divya shree kaya detox kwath (kadha) 100% हर्बल आयुवेदिक है। आयुष मंत्रालय द्वारा recommended किया गया है। Divya shree kaya detox kwath (kadha) मे 10 शक्तिशाली आयुर्वेदिक, जैविक और एडाप्टोजेनिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) मे कोरोनो जैसे वाइरस से बचने के शक्ति है इसमे काम मे ली गयी सभी जड़ी बूटिया हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
इसमे गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, लहसुन, लॉन्ग, दालचीनी, सौठ, हल्दी, मुलेठी, आमला आदि ओषधियों जड़ी बूटियो को मिलाया गया है। Divya shree kaya detox kwath (kadha) हमारे इम्मुनिटी सिस्टम को सही बनाए रखने व उसकी आगे बढ़ाने मे मदद करता है।
इससे गले मे होने वाली खराश को जल्दी से सही करने मे मदद मिलती है। इसके अलावा सर्दी, खांसी, फ्लू, सिरदर्द, के लिए भी Divya shree kaya detox kwath (kadha) आयुर्वेदिक काढ़े को
यह आपको भीतर से सुरक्षा और मजबूत करेगा, आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देगा कोरोना और आने वाले मौसमी संक्रमण से लड़ने में मदद करेगा।
100% कार्बनिक और प्राकृतिक आयुर्वेदिक, चिकित्सा सामग्री और बहुत सारे प्यार के साथ बनाया गया। इसमे थोड़ी शक्कर, स्वाद के लिए मिलाया गया हैं।
सर्दी, जुखाम, बुखार, सिरदर्द और दर्द से राहत, फेफड़ों के ऊतकों, एंटीवायरल और की रक्षा करता है। एंटी-बैक्टीरियल, पाचन को सही करता है, सिरदर्द और दर्द से राहत देता है, रक्षा में सहायता का समर्थन करता है, रक्षा और सहनशक्ति में सुधार करता है, सेलुलर तनाव को कम करने के लिए इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) मे मिश्रित जड़ीबूटियों के गुण जो कोरोनो वाइरस से लड़ने मे शक्ति देते है:
इसमे गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, लहसुन, लॉन्ग, दालचीनी, सौठ, हल्दी, मुलेठी, आमला जैसे आयुवेर्दिक जड़ी-बूटियों और मसालों सहित एक आयुर्वेदिक पेय है जो आमतौर पर लंबे समय तक पानी में उबाला जाता है, जिससे सभी औषधीय लाभ निकाले जा सकते हैं।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) वाइरस से लड़ने मे मदद करेगा। काढ़ा वात, या ठंड और शुष्क मौसम के दौरान विशेष रूप से सहायक होता है जब एलर्जी पैदा हो सकती है। अक्सर बीमार पड़ने पर आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।
आप इस हर्बल कड़ा की मदद से इसे मजबूत कर सकते हैं जिसमें कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है। ये सर्दी और कफ को शांत करते हैं, पाचन को बढ़ाता हैं, प्रतिरक्षा बढ़ाते हैं और हमारे शरीर को भी डिटॉक्स करते हैं।
लॉन्ग और काली मिर्च फ्लू और विभिन्न एलर्जी समस्याओं में सहायक होती है। दालचीनी और अदरक भी पाचन में सहायता करते हैं, जो हमारी प्रतिरक्षा को सीधे प्रभावित करता है, क्योंकि हमारी रक्षा की पहली पंक्ति आंत में होती है।
Divya shree kaya detox kwath (kadha) काढ़ा बचाव के लिए बहुत कारगर है। आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया है की वह लोग जो कोरोना के मरीज नहीं थे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने की वजह से क्वारंटीन में रखा गया था। आयुर्वेदिक काढ़े या होम्योपैथी से उनके कोरोना के लक्षण को खत्म करके बचने मे मदद करी है। इस काढ़ा से लोगो को कोरोना के संपर्क मे आने से बचाया जा सकता है।
Like Us :
Share :
Anil kumar
has just Re-Order Jeevan Care HAIR REGROW
Product Name 2
Content 2
Welcome to Jeevan care Ayurveda ! we are here to help you. Kindly choose your comfort language
Thanks to contact us ! Kindly choose the problem given below, so that we could help you in better way . Thanks