Jeevan Care Ayurveda
Health Expert-
Jeevan Care Ayurveda
Welcome to Jeevan care Ayurveda ! we are here to help you. Kindly choose your comfort language
Select Language
हर्निया हमारे शरीर की एक स्थिति है जिसमे शरीर के किसी छेद से अंग या टिश्यू उभरकर बाहर आने लगता है जैसे पेट या आंत किसी कमज़ोर जगह में छेद करके बाहर आने लगे आमतौर पर हर्निया पेट में ही होता हैं लेकिन यह जांग के ऊपर हिस्से, नाभि या कमर में भी बड़ी सरलता से हो सकता हैंवैसे तो हर्निया कोई खतरनाक बीमारी नहीं हैं लेकिन यह खुद से ठीक होने वाली बीमारी भी नहीं हैं हर्निया के बहुत सामान्य प्रकार है जो हमने नीचे के भाग में विस्तारपूर्वक दिए हैं ये बच्चो ,पुरुषों और महिलाओ, किसी को भी हो सकता हैं हालाँकि, हर्निया तब होता है जब आत का एक भाग या पेट की सामग्री के पास उपस्थित थेली पेट की दीवार मे गहराई से गुजरती है मोटे लोगो मे हर्निया होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है|
हर्निया मरीज़ को खड़े होने और खाँसने में बहुत दिक्कत होती हैं इस बीमारी में शरीर की मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं यदि आप हर्निया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो आप बिलकुल सही पेज पर हैं हम यहाँ आपको हर्निया क्या होताहै, यह कितने प्रकार का होता है, हर्निया के लक्षण क्या हैं और इसके संभव इलाज क्या क्या हो सकते हैं?
हर्निया क्या होता है ?
हर्निया में पेट का कोई अंग जैसे कोई आंत, टिश्यू या मांसपेशी किसी छेद के रास्ते से बाहर आने लगती हैं उदाहरण के लिए- यदि किसी व्यक्ति के पेट में छेद हो जाता हैं बहुत बार आंत, पेट की कमजोर दीवार में छेद करके बाहर आ जाती हैं। पेट में हर्निया होना सबसे आम हैं, लेकिन यह जाँघ के ऊपरी हिस्से, बीच पेट में और ग्रोइन क्षेत्रों (पेट और जाँघ के बीच का भाग) में भी हो सकता है। इसके लक्षण आमतौर पर दिखाई नहीं देते हैं पर कभी-कभी तीव्रता से दर्द होना हर्निया में काफी सामान्य होता है और इसी से हम पहचान सकते हैं कि हमे हर्निया की समस्या है
आमतौर पर हर्निया जानलेवा नहीं होता है, लेकिन यह अपने आप सही नहीं होता है। कभी-कभी हर्निया से होने वाली खतरनाक जटिलताओं को रोकने के लिए या समाप्त करने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
हर्निया के प्रकार :
हर्निया के कुछ सामान्य प्रकार नीचे दिए गए हैं-
वेक्षणहर्निया (इंग्वाइनल– Inguinal Hernia):
वेक्षण हर्निया बिलकुल आम हर्निया हैं ब्रिटिश हर्निया सेंटर (BHC) रिपोर्ट के अनुसार वेक्षण हर्निया लोगो में 70% मामले इसी हर्निया के मिलते हैं अगर हमारे शरीर से आंत पेट के किसी कमज़ोर रास्ते से या पेट की निचली दीवार के हिस्से से बाहर आने लग जाए तो वेक्षण हर्निया कहलाता हैं
नाभिहर्निया (अम्बिलाइकल– Umbilical Hernia) :
नाभि हर्निया 6 महीने तक के बच्चों तक होता हैं यह तब होता हैं जब जब उनकी आंतें, नाभि के पास वाली पेट की दीवार के माध्यम से बाहर निकल आने लगती हैं। ऐसी हालत में आप अपने बच्चे के पेट या नाभि के आस-पास उभार देख सकते हैं खासतौर से जब वेह रोता हैं तो यह आसानी से देखा जा सकता हैं यह अक्सर खुद ही ठीक हो जाता हैं लेकिन यदि यह खुद ठीक नहीं होता हैं तो इसे ठीक करने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ता हैं .
हर्निया के क्या लक्षण हैं ?
हर्निया की शुरुआत हमारे पेट से होती है ये हमारी पेट की दीवारों और पेट की मांसपेशियों को कमजोर बनाता है पेट के निचले हिस्से मे गांठ दिखती है जो लेटते समय उठते बैठते ख़त्म हो जाती है लेकिन कोई सामान उठाते समय हमे अचानक तेज दर्द का अनुभव होता है इस बीमारी में मरीज़ खड़े होने या तनाव होने के कर्ण परेशानी महसूस करता हैं
इसी के साथ-साथ कुछ मुख्य लक्षण नीचे भी दिए हुए हैं
हर्निया के कारण और जोखिम
हमारे शरीर मे हर्निया के खतरे को बढ़ाने के लिए कमजोर टिश्यू भी शामिल है बचपन से रही कमजोरी या उम्र के साथ आने वाली कमज़ोरियाँ या बार-बार बीमार पड़ना या किसी दुर्घटना के साथ होने वाले ऑपरेशन आपके शरीर या बॉडी टिश्यू को कमजोर बनाते है इसी के साथ-साथ ज्यादा भारी ,जोरदार फिजिकल वर्क आउट करने से भी पेट पर दवाब बढ़ा सकती है जैसे-
जोखिम
हर्निया की रोकथाम
वैसे तो अगर आपको अम्बिलिकल हर्निया हैं तो इससे बचना थोडा मुश्किल हैं लेकिन दुसरे तरह के हर्निया को ठीक किया जा सकता हैं इसके इलाज़ के लिए मरीज़ के पेट पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ना चाहिए ऐसा करने के लिए कुछ बातो का विशेषतौर से ध्यान रखना चाहिए
हर्निया का इलाज :
हर्निया का इलाज इसके लक्षण और आकर को देखकर किया जा सकता हैं वैसे तो यह लाइलाज बीमारी हैं लेकिन अगर सही time पर इसका उपचार शुरू किया जाए तो इसके ठीक होने की काफी उम्मीद रहती हैं इसके उपचार में कुछ बातो का ख़ास ख्याल किया जाता हैं जैसे जीवन शैली में बदलाव, दवाईयां और सर्जरी आदि हैं।
जीवन शैली में बदलाव :
यदि हर्निया का उपचार किये जाए तो यह काफी हद तक ठीक हो सकता हैं यदि आपको हाइटल हर्निया हैं तो आपको अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा जैसे मरीज़ को भरी भोजन नहीं करना चाहिए और खाना खाने के तुरंत बाद मुड़ना या झुकना नहीं चाहिए इसी के साथ-साथ अपने वज़न को भी नियंत्रण रखना चाहिए
यदि आप ज्यादा मसाले वाला भोजन करते हैं जो पेट में एसिड बनाता हैं और सीने में जलन पैदा करता हैं तो आपको इन सबसे खासतौर से परहेज करना चाहिए इसके अलावा अगर आप धूम्रपान करते हैं तो यह करने से बहुत बचे यह जानलेवा होता हैं
हर्निया में कुछ व्यायाम भी बहुत लाभदायक होते हैं जो पेट की मांसपेशियों को मज़बूत बनाता हैं यह करने से हर्निया के लक्षण को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं लेकिन मरीज़ को व्यायाम करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वेह सही पोजीशन में कर रहा हैं अन्यथा गलत तरीके से किया गया व्यायाम भी बहुत नुकसान दे सकता हैं
सर्जरी
अगर ऊपर दिए गए उपाय भी कोई लाभ नहीं पंहुचा पा रहें हैं और दर्द बढ़ता जा रहा हैं तो मरीज़ के पास आखिरी रास्ता सर्जरी का बचता हैं इसके लिए तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए इसमें पेट के प्रभावित जगह की सिलाई की जाती हैं
ओपेन सर्जरी (Open surgery) या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (Laparoscopic surgery) से हर्निया का इलाज किया जाता है।
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में बहुत छोटा कैमरा और छोटे उपकरण का प्रयोग करके सर्जरी की जाती है। इसके अलावा इस सर्जरी में एक छोटा सा चीरा लगाया जाता है। ये सर्जरी ऊतक के आस-पास के लिए ज़्यादा हानिकारक नहीं होता है।
ऑपन सर्जरी के बाद रोगी को ठीक होने के लिए लंबे समय की जरूरत पड़ती है। हो सकता है 6 महीनों के लिए रोगी सामान्य रूप से घूम फिर न पाए। जबकी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी को ठीक होने के लिए बहुत कम समय की ज़रूरत होती है, लेकिन इस सर्जरी में हर्निया के दोबारा होने की संभावना बढ़ जाती है।
साथ ही सभी प्रकार के हर्निया के इलाज के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ठीक नहीं मानी जाती। जब आंत का कुछ भाग अण्डकोष में फंस जाता है, उसके लिए होने वाले हर्निया इलाज को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा करना बेहतर नहीं माना जाता।
How Jeevan Care Ayurveda provides Best ayurvedic medicine and treatment for Harnia?
हर्निया के इलाज़ के लिए आयुर्वेद बहुत ही प्रभावशाली साबित हुआ हैं Jeevan care इसमें बहुत कारगार हैं यह मरीज़ की बीमारी को जड़ से खत्म करता हैं जीवन केयर बहुत ही प्रभावशाली जड़ी-बूटी से बना हैं इन जड़ी-बूटी में खतरनाक बीमारी को खत्म करने की शक्ति हैं एडी आप भी हर्निया की बीमारी से ग्रस्त हैं तो आप jeevan care खरीद सकते हैं
Like Us :
Share :
Anil kumar
has just Re-Order Jeevan Care HAIR REGROW
Product Name 2
Content 2
Welcome to Jeevan care Ayurveda ! we are here to help you. Kindly choose your comfort language
Thanks to contact us ! Kindly choose the problem given below, so that we could help you in better way . Thanks